बृजमनगंज क्षेत्र के अलमाइटी पब्लिक इंटर मीडिएट कालेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज क्षेत्र के अलमाइटी पब्लिक इंटर मीडिएट कालेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई

 


 राष्ट्र की एकता अखण्डता के प्रणेता थे सरदार वल्लभ भाई पटेल – महमूद आलम

बृजमनगंज, बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज में  राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी।

       कार्यक्रम की शुरूआत सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक महमूद आलम ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था। यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। भारत का जो नक्शा ब्रिटिश शासन में खींचा गया था, उसकी 40 प्रतिशत भूमि इन देशी रियासतों के पास थी। आजादी के बाद इन रियासतों को भारत या पाकिस्तान में विलय या फिर स्वतंत्र रहने का विकल्प दिया गया था । सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता, चतुराई और डिप्लोमेसी की बदौलत इन रियासतों को भारत में विलय करवाया था।

        विद्यालय के उपप्रबन्धक मक़सूद अहमद ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। सरदार पटेल ने करमसद में प्राथमिक विद्यालय और पेटलाद स्थित उच्च विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की, लेकिन उन्होंने अधिकांश ज्ञान खुद से पढ़ कर ही अर्जित किया।आजादी के बाद सरदार पटेल पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बने।

       कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा समस्त छात्र -छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को राष्ट्र की एकता अखण्डता को बनाये रखने की शपथ दिलायी।

      इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार,  शबी अहमद,दुर्गेश यादव,मो०फारूक सिद्दीकी, अंगद प्रसाद, बिजय कशौधन, पी०एस० चौहान, एम० ए० लारी, अराधना गिरि, हमीदा बेगम,मुकेश मिश्र सीताराम चौहान, विनय पांडेय समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.