BREAKING NEWS: जानिए कब और किसका होना है कोविड-19 टेस्ट
नौतनवा/सोनौली महराजगंज..यूपी
संतोष यादव
त्योहारी सीजन को देखते हुवे व वर्तमान में कोविड 19 के संक्रमण की स्थिति देखते हुवे शासन प्रशासन ने ऐसी स्थिति में कोविड जांच का दायरा बढाते हुए शासन ने भिन्न-भिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न समुह के व्यक्ति की कोरोना जांच करने का आदेश निर्गत किया गया है।
इसलिए आप निम्न लिखित तिथियो में नौतनवा स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर सुबह 10 बजे पहुचकर अपना व अपने समस्त कर्मियों की कोरोना जांच कराले।
🔔 देखे कब और किसका होगा टेस्ट
👇🚑🚥
01 नवम्बर को रेस्टोरेंट संचालक।
02 नवम्बर धार्मिक स्थलों के कर्मी।
03 नवम्बर मॉल एवं सुरक्षाकर्मी।
04 नवम्बर इलेक्ट्रॉनिक शॉप एवं बाइक शोरूम।
05 नवम्बर ठेला चालक,मूर्ति,गिफ्ट एवं दीया दुकानदार।
06 नवम्बर पटाखा,फल एवं सब्जी दुकानदार।
07 नवम्बर धार्मिक स्थलों के कर्मी।
08 नवम्बर मिठाई दुकानदार।
09 नवम्बर ठेला चालक,मूर्ति,गिफ्ट एवं दीया दुकानदार।
10 नवम्बर पटाखा,फल एवं सब्जी दुकानदार।
11 नवम्बर मॉल एवं सुरक्षाकर्मी।
12 नवम्बर इलेक्ट्रॉनिक शॉप एवं बाइक शोरूम।



















Post a Comment