जानिए आखिर क्यों नहीं लगा मेला आजमगढ़ में इस जगह: - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जानिए आखिर क्यों नहीं लगा मेला आजमगढ़ में इस जगह:

 


राजीव शर्मा के साथ संदीप सरोज की रिपोर्ट

 आजमगढ़ :- कोरोना महामारी के कारण  जहानागंज ब्लॉक के अन्तर्गत सेमा बाजार में हर साल की तरह इस साल मेला का आयोजन नहीं किया गया ,  स्थानीय लोगों के अनुसार हर साल सेमा बाजार में मेला लगता था ,  व मां दुर्गा की प्रतिमा (मूर्ति ) स्थापित की जाती थी ,  लेकिन कोरोना बिमारी के कारण न तो मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित हुआ और नहीं मेला का आयोजन किया गया , केवल जो व्यक्ति पहले से बाजार में मिष्ठान व चाय पकोड़ी की दुकान किये थे ,  वहीं लोग अपनी दुकान खोले है , और कोई नहीं बाजार वालो बताया कि हर साल ज्यादा संख्या में लोग मेला देखने आते थे ,  और सड़क पर जाम भी लग जाता था ,  लेकिन इस बार येसा देखने को नहीं मिला , कुछ दुकाने जैसे गुब्बारे व खिलौने के आये तो लेकिन मेला का रूप नही दिया गया , ना ही ज्यादा भीड़ भाड़ लगने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.