पुरन्दरपुर पुलिस ने पिकप पर लदे 32 बोरी अवैध कनाडियन मटर के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्हनी फुलवरिया से सब इंस्पेक्टर रोहित सिंह ने पिकप पर लदे 32 बोरी लग भग 8 कुंतल अवैध कनाडियन मटर के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान 1 अभियुक्त सोहन पुत्र पलटू
निवासी गजरहां थाना नौतनवां को 8 कुंतल अवैध मटर के साथ पिकप द्वारा तस्करी करते हुए पकड़ा गया। उक्त बरामदगी उपनिरीक्षक रोहित सिंह ने अपने हमराहियों का0 राम प्रवेश यादव व का0 श्याम जी के साथ किया। इस संबंध में इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद थाना पुरन्दरपुर ने बताया कि पकड़ी गई मटर तथा अभियुक्त के विरुद्ध कस्टम अधिनियम की धारा 11 के तहत कार्यवाही करते हुए कस्टम विभाग नौतनवां को सुपुर्द कर दिया गया।



















Post a Comment