बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुलानी में संदिग्ध परिस्तिथियों में विवाहिता की मौत
थाना प्रभारी संजय दुबे ने बनहा घाट पर मयफोर्स पहुंच कर शव को लिया कब्जे में, किया मुकदमा दर्ज़
बहादुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी के टोला महुलानी खास में बीती रात में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।जिसके बाद ससुराल वाले बिना मृतका के घर वालों को सूचित किये शव का अंतिम संस्कार करने के लिए बनहा घाट ले गए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना बृजमनगंज थाने पर दे दिया उसके बाद बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दुबे द्वारा बनहा घाट पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले कर बृजमनगंज थाने पर लाया। जिसके बाद मृतका के घर वाले भी पहुँच गए। मृतका के भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन रिंकी पटवा की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी खास निवासी सूरज पुत्र राधेमोहन से हुई थी।जिसे ससुराल के लोग दहेज के लिये हमेशा प्रताड़ित किया करते थे और दहेज की मांग किया करते थे, कुछ दिन पहले मार पीट कर मेरे घर छोड़ आये थे जिसके बाद समझौता कर लिखापढ़ी के बाद हम लोगों द्वारा उसके ससुराल वापस भेजा गया था। बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत होने पर बिना हम सब को सूचित किये ससुराल के लोग दाहसंस्कार करने लगे जिसकी जानकारी होने पर हम लोग पहुँचे हैं।मृतका के भाई ने बृजमनगंज थाने में ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय दुबे से बात करने पर उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।मृतका के भाई ने तहरीर दिया है जिस पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में लगी हुई है।
Post a Comment