उप्र उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक सम्पन्न, इस मौके पर तीन नए पदों को सृजित करते हुवे जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी
👉 पंकज श्रीवास्तव बने जिला संरक्षक
👉 राजा वर्मा बने जिला उपाध्यक्ष
👉 दिनेश वर्मा बने संगठन मंत्री
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
आज नौतनवा स्थित एक भवन में युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल जी के मार्ग दर्शन में व्यापार मंडल के युवा कमेटी की एक आवश्यक बैठक किया गया, इस बैठक में तीन नए पदों को सृजित करते हुवे बैठक सम्पन्न हुआ।
जानकारी देते चले कि आज दिनांक 01/10/2020 को करीब 4 बजे से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (युवा) जिला कमेटी की बैठक की गई, इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुवे जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड को लेकर सभी व्यापारी सजग रहे दुकानों पर सेनेटाइजर जरूर रखे, महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने कहा सभी व्यापारियों को एक जुट होना आज आवश्यक हो गया है, जिससे व्यापारियों के शोषण पर रोक लगाया जा सके, इसी क्रम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने उपस्थित व्यापारियों से कहा कि व्यापारियों की उत्पीड़न पर सभी व्यापारी कमर कस कर साथ दे, व्यापारी उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।
इस बैठक में जिला इकाई के सभी सदस्यों की सहमति पर नौतनवा में एक जिला कार्यालय खोलने पर चर्चा हुई, इस बैठक में नए पदाधिकारियों को पदभार देते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
बैठक में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, जिला उपाध्यक्ष मनोज टिबड़ेवाल, पंकज जायसवाल, गणेश, पंकज वर्मा इत्यादि लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Post a Comment