नवनिर्वाचित सपा जिलाध्यक्ष का हुआ भब्य स्वागत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नवनिर्वाचित सपा जिलाध्यक्ष का हुआ भब्य स्वागत


पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट


पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर चौराहे पर शुक्रवार को दोपहर बाद सपा की ओर से नवनिर्वाचित सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के प्रथम आगमन पर सपाइयों ने फूल माला के साथ  भब्य स्वागत किया। अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करूंगा।पार्टी ने जिस तरह हम पर विश्वास जताया है हम उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हम सभी को अभी से कमर कस लेने की जरूरत है। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत यादव वरिष्ठ नेता हरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी राहुल मिश्रा विन्द्रेश कनौजिया शैलेश श्रीवास्तव विनय प्रताप राहुल पाण्डेय रजत त्रिपाठी जितेन्द्र यादव पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी युवा नेता आरिफ अहमद साद रशीद नदवी असरारुल सिद्दीकी कमलेश यादव महबूब खान ओपी यादव  इसराइल समसुद्दीन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।इसी क्रम में रानीपुर चौराहे पर भी सपाइयों  जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरानक् झीनक नेता, मुहम्मद सलीम,आजम खान, विरेंद्र कन्नौजिया, जितेन्द्र कुमार यादव,विनय कुमार यादव, राहुल पाण्डेय,राजू भाई, इस्माइल, महबूब भाई , कुतुबुद्दीन  सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.