समरधीरा से संतोष कुमार की रिपोर्ट/
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख़ालिकगढ़ टोला बसाहवा के निवासी ब्रह्मदेव पुत्र दूबर की भैंस रविवार को करीब 2 बजे विद्युत पोल में करंट उतरने से भैंस की मौत हो गई। वहीं दूसरी तऱफ विद्युत विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है कि किस प्रकार विद्युत विभाग झूलते तारों व विद्युत पोल का रख-रखाव सही तरीके से नहीं करता जिससे उनमें करंट दौड़ता रहता है और कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। ब्रह्मदेव की गर्भवती भैंस के मर जाने से बड़ी हानि हुई। वहीं गाँव में गुजर बसर करते व पशुओं के सहारे अपनी आजीविका चलाने वाले गरीब परिवार का विधुत विभाग की लापरवाही ने रोजगार छीन लिया। तब पूरे परिवार के चेहरे पर दुःख व मायुसी छा गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में लग गई।
Post a Comment