पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खालिकगढ बसहवा में करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खालिकगढ बसहवा में करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत


समरधीरा से संतोष कुमार की रिपोर्ट/

 पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख़ालिकगढ़ टोला बसाहवा के निवासी ब्रह्मदेव पुत्र दूबर की भैंस  रविवार को करीब 2 बजे विद्युत पोल में  करंट  उतरने से भैंस की मौत हो गई। वहीं दूसरी तऱफ विद्युत विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है कि किस प्रकार विद्युत विभाग झूलते तारों व विद्युत पोल का रख-रखाव सही तरीके से नहीं करता जिससे उनमें करंट दौड़ता रहता है और कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। ब्रह्मदेव की गर्भवती भैंस के मर जाने से बड़ी हानि हुई। वहीं गाँव में गुजर बसर करते व पशुओं के सहारे अपनी आजीविका चलाने वाले गरीब परिवार का विधुत विभाग की लापरवाही ने रोजगार छीन लिया। तब पूरे परिवार के चेहरे पर दुःख व मायुसी छा गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में लग गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.