अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार मे सोमवार को पुलिस ने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अड्डा बाजार बाईपास से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए पिपरहवा रोड तक फ्लैग मार्च किया l नवागत उपजिलाधिकारी नौतनवां के आदेश के क्रम में ही पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया l पंचायत चुनाव को देखते हुए लोगों में प्रशासन की हनक दिखाना ही मकसद था जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घटे और पूरे क्षेत्र में शान्ति स्थापित हो l उपजिलाधिकारी नौतनवां ने एक दिन पहले ही क्षेत्राधिकारी नौतनवां और सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया था कि जो भी सरगर्म लोग हैँ उनको पाबंद किया जाए और जमीनों के झगड़ों का निपटारा तत्काल किया जाय। इस अवसर पर थानाध्यक्ष नौतनवां रामचन्द्र राम, थानाध्यक्ष परसा मलिक छोटेलाल कन्नौजिया, थानाध्यक्ष बरगदवा धनंजय सिंह, चौकी इंचार्ज अड्डा बाजार विकास यादव, कांसटेबल दिलीप यादव, सत्यनरायण त्रिपाठी, रवीन्द्र यादव, महिला कांसटेबल सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
Post a Comment