तहसीलदार नौतनवां ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश का जल्द होगा निवारण अवैद्य कब्जा को जल्द हटाया जाएगा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तहसीलदार नौतनवां ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश का जल्द होगा निवारण अवैद्य कब्जा को जल्द हटाया जाएगा

 


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/

  महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के अन्तर्गत ग्राम  पंचायत टेढ़ी में अवैद्य गड्डे कब्जे को लेकर नौतनवां तहसीलदार ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। नौतनवां तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेढ़ी में अवैद्य रूप से  चंद्रभान पुत्र हनुमान ने एक गड्डे में कब्जा कर लिया था, जिसको खाली करवाने के लिए हाई कोर्ट के द्वारा आदेश आया था की उस गड्डे पे कब्जा किए गया अतिक्रमण जल्द से जल्द खाली कराया जाए और इसका रिपोर्ट कोर्ट में पेश किया जाए वही चंद्रभान पुत्र हनुमान द्वारा गाटा 97 मि (व 0.057 गड्डे में अंकित है। ) जिसको खाली कराने के लिए उपजिलाधिकारी नौतनवा को हाई कोर्ट द्वारा नोटिस आया था।

 इसी सन्दर्भ में तहसीलदार नौतनवां से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया की अवैद्य रूप से कब्जा किए गए गड्डे को 4 से पांच दिनों में खाली कराया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.