ग्राम मंगलछपरा में मछली पकड़ने गये किशोर की डूबने से मौत
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
कोठीभार थानांतर्गत ग्राम मंगलछपरा में मंगलवार को अपराहन मछली पकड़ने गये एक 15 वर्षीय किशोर की गांव के ही एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
ग्राम मंगलछपरा निवासी हैदर अली के चार संतानों में सब से छोटा पुत्र निजामुद्दीन मंगलवार को दोपहर में गांव के बगल में स्थित नहर के पास एक गड्ढे में कुछ साथियों के साथ मछली पकड़ने गया था,कुछ देर के बाद उसके सभी साथी अपने घर चले गये और निजामुद्दीन अकेले वही रुक गया था। अपराहन तीन बजे के करीब गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा गड्ढे में डूबे किशोर का शव देख कर शोर मचाया।ग्रामीणों ने किशोर को बाहर निकाला।मृतक के पिता हैदर अली का कहना है कि मृतक मिर्गी रोग से ग्रसित था इसी लिए पानी देख कर उसे दौरा पड़ गया होगा और पानी में डूब गया होगा। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत यादव का कहना है कि घटना की सूचना नहीं मिली है।
Post a Comment