ग्राम सभा महरी घोडहवा पोखरे में डूबने से नाबालिग लड़की की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्राम सभा महरी घोडहवा पोखरे में डूबने से नाबालिग लड़की की मौत

 


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/

 परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महरी टोला घोडा़हवा निवासिनी 17 वर्षीय सुमन पुत्री रामबेलास यादव का बुधवार की सुबह पोखरे में डूबने से हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका सुमन बुधवार की सुबह शौच के लिए गांव से बाहर पश्चिम दिशा में स्थित पोखरे के तरफ गई थी, जहां पोखरे में पैर फिसलने से डूबकर उसकी मौत हो गई। 

बताया जाता है कि शौच के लिए गई युवती जब काफी देर बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने छानबीन करना शुरू कर दिया, खोजबीन करते हुए पश्चिम स्थित पोखरे के तरफ गए जहां पोखरे में सुमन का शव दिखाई दिया।  परिजन सहित ग्रामीणों ने मौके की जानकारी परसामलिक पुलिस को दिए।  मौके पर पहुंची पुलिस ने पोखरे से शव को बाहर निकलवाया तथा कागजी कार्यवाही के बाद शव को थाने लाई।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

            इस संदर्भ में सब इंस्पेक्टर अनील कुमार राय ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार सुमन सुबह शौच के लिए पोखरे के तरफ गई थी, पैर फिसलने से पोखरे में डूब कर उसकी मौत हो गई। जहां शव को कागजी कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.