कोटेदारों द्वारा कालाबाजारी एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने जिलाअधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोटेदारों द्वारा कालाबाजारी एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने जिलाअधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन


प्रतिनिधि श्याम चौहान पनियरा (महराजगंज)


मई 2020 से कोटेदारों द्वारा नहीं वितरण किया गया केरोसिन


👉प्रति कार्डधारक 2 किलो चना की जगह मात्र 1 किलो

👉ग्रामसभा मुजुरी निवासी अंतोदय कार्ड धारक को नहीं मिला 3 माह से राशन, भुखमरी के कगार पर कार्ड धारक

👉अधिकारियों की मिलीभगत से यूनिट को कम कर दिया जा रहा राशन


पनियरा महराजगंज।

विकासखंड पनियारा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में राशन वितरण को लेकर कोटेदारों द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से कालाबाजारी चरम सीमा पर है गांव के गरीब मजलूमों के राशन को घटतौली कर कोटेदारों का धंधा फल फूल रहा है वही गरीब मजलूम अपने ही हिस्से का राशन यूनिट से कम पाकर भुखमरी के कगार पर है।


भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामअशीष ने दिन बुधवार को कोटेदारों द्वारा घटतौली, 2 किलो प्रति कार्ड धारक चना वितरण की जगह मात्र 1 किलो, ग्राम सभा मुजुरी  निवासी अंतोदय कार्ड धारक इंदुमती पत्नी रंजीत को विगत 3 माह से संबंधित कोटेदार नहीं दिया राशन एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी महराजगंज द्वारा मुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन सौंपा और जांच कराकर संबंधित को कार्रवाई करने की मांग किया।


भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामअशीष ने पनियरा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामसभा मुजुरी, रामनगर, बैदा, जर्दी, सूचितपुर, माधोनगर, सतगुरु, गिरगिटीया, आदि गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदारों के ऊपर घटतौली का आरोप लगाया है।

राम आशीष ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को 15 दिन के अंदर निराकरण नहीं किया जाता है तो भारतीय किसान यूनियन विवश होकर अनिश्चितकालीन पंचायत लगाते हुए जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.