सोनौली गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पुरन्दरपुर व देवपुर के मध्य में पिकप के चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत
बाइक चालक की स्थिति गंभीर
पुलिस शव को कब्जे में पीएम के लिए भेजा
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्टपुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर हाइवे पर पिकअप के चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार एक अधेड़ ब्यक्ति की मौत हो गई। जब कि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे सीएचसी बनकटी के डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।
मंगलवार को दिन में लगभग 3 बजे अनिल प्रजापति पुत्र परमेश्वर निवासी बरवाभोज टोला लोहसी थाना नौतनवा अपने बाइक पर बैठाकर गांव के रहने वाले रामहित पुत्र जयराम 59 वर्ष को बैठाकर फरेंदा से नौतनवा की तरफ जा रहे थे ।जैसे ही बाइक को लेकर गोरखपुर सोनौली हाइवे के पुरंदरपुर चौराहा से कुछ आगे बढे थे की नौतनवा के तरफ से फरेंदा के तरफ जा रहे पिंकअप चालक ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया ।पिकअप पलट गई चालक फरार हो गया।स्थानीय लोग बाइक चालक समेत बाइक पर सवार अधेड़ रामहित को इलाज कराने के लिए सीएचसी बनकटी ले गए ।जिसे देखते ही डाक्टरों ने अधेड़ को मृतक घोषित कर दिया।जब कि बाइक चालक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है।पिकअप को कब्जे में ले लिया है ।चालक फरार हो गया है ।
इस संबध में इंस्पेक्टर पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है ।पिकअप चालक की तलाश की जारी है।
Post a Comment