कस्बे की बेटी ने बढ़ाया मान,पूरे नगर में हर्ष का माहौल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कस्बे की बेटी ने बढ़ाया मान,पूरे नगर में हर्ष का माहौल


श्वेता गुप्ता बनी एसडीएम, बेटियों के लिए बनी प्रेरणास्त्रोत

बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट

 नगर पंचायत बृजमनगंज  की रहने वाली अपनी माता पिता की  होनहार बेटी श्वेता गुप्ता का चयन यूपीपीसीएस 2018 मे  एसडीएम के पद पर हुआ ।                   
बताते चलें कि पहली  बार बृजमनगंज कस्बे की बेटी ने यह पद प्राप्त किया है। जो क्षेत्र के लिए  गर्व की बात है।  शुक्रवार को परिजनों को अपनी पुत्री से फोन पर जैसे ही सूचना मिली।पिता के आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे।उन्होंने  बताया कि हमारे संस्कार एवं बेटी के कठिन परिश्रम की तैयारियों का फल मिला है।क्षेत्र में खबर फैलते ही पूरे नगर में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
आज एसडीएम के पद पर चयन होकर श्वेता गुप्ता ने साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नही ।

बताते चलें कि बृजमनगंज कस्बे के हाताबेला हरैया निवासी प्रतिष्ठित ब्यवसायी सुवाष गुप्ता वस्त्र व्यवसाय से जुड़े हुए प्रतिष्ठित व्यवसाई है। माता सुषमा सामान्य ग्रहणी है। इनकी पुत्री श्वेता गुप्ता जिसकी प्रारंभिक शिक्षा अपने क्षेत्र से ही पूर्ण हुई।बचपन से श्वेता पढाई मे तेज व होनहार थी।प्राइमरी की शिक्षा साधू शरण परमेस्वरी देवी स्कूल के बाद उसकी  जूनियर से इंटरमीडिएट तक नवोदय विद्यालय धनेवा धनई  महराजगंज मे हुआ।उसके उपरांत स्नातक डिग्री अपने गृह क्षेत्र के लार्ड कृष्णा डिग्री कालेज भगतपुर पश्चिम बृजमनगंज से हुआ।स्नातक शिक्षा पूरी कर अपने माता पिता का आशीर्वाद लेकर सन् 2013 मे सिविल सर्विसेज की तैयारी करने दिल्ली चली गयी।वहां पर अपने मेहनत एवं लगन से तैयारी शुरू किया जिसका परिणाम सन् 2017 मे मिला।श्वेता गुप्ता का यूपीपीसीएस 2017 मे पैसेंजर एण्ड गुड टैक्स आफिसर (यात्री एवं मालकर अधिकारी) के पद पर चयन हुआ।परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।परंतु श्वेता अभी और आगे जाना चाहती थी ।उसने अपनी तैयारी जारी रखी। यूपीपीसीएस2018  की परीक्षा व इंटरव्यू देने के बाद कल जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ सूचना मिली कि उनका एसडीएम के पद पर चयन हो गया है सबसे पहले दिल्ली से फोन पर माता पिता एवं भाई को सूचना दी।पूरा परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा।सुवाष गुप्ता की दो पुत्रियाँ श्वेता गुप्ता, किर्ती गुप्ता दो पुत्र संयोग व आकाश हैं।पिता ने कहा कि हमें अपने बच्चों पर गर्व है तथा हमारी बेटी बृजमनगंज की बेटियों लिए प्रेरणा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.