ब्लाक प्रभारी सन्दीप सरोज की रिपोर्ट
मऊ :- विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना के अन्तर्गत ग्राम सभा दरौरा में आरसीसी रोड पर पानी जमने से ग्रामीणों ने नाराजगी जताई , बता दे कि ग्रामीणों का कहना है, कि पूर्व प्रधान जोगेंद्र s/० दुक्खी ने अपने चुनाव कार्य काल में खुद मनरेगा के तहत सत्र 2012-2013 में पोखरे को खुदवाए थे, लेकिन वे जब चुनाव हार गए तो पूरे ग्रामीणों से बदला लेने के लिए उस सार्वजनिक पोखरे को पाटकर कब्जा कर लिए , पूर्व प्रधान द्वारा पोखरे पर कब्जा कर लेने से 2 सरकारी हैंड मार्का का पानी पूरे आरसीसी रोड पर लगा रहता है , ग्राम प्रधान प्रकाश पासी जी ने बताया कि पोखरे की पुनः खुदाई के लिए उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद को अवगत करा दिया गया है , परन्तु अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई नही हुई है , गाव के सदस्यों में लाली पत्नी लालजी ,सितारा पत्नी ओमप्रकाश ,माया पत्नी गब्बर ,सीला,रीता,बुचिया,गुड़िया,राधिका,भानमती, शिवजनम, लौंगी,भोला,बिंदु,लालती,व पिंकी पत्नी विनोद ने बताया कि सड़क पर पानी लगने से बच्चे व बुजुर्ग गिर कर घायल हो जा रहे हैं , और रोड़ पे लगे पानी से दुर्गन्ध होने की वजह से तरह तरह की बीमारियां फैलने का डर सता रहा है, कुछ लोग तो बीमार पड़ जा रहे है , वही वर्तमान ग्रामप्रधान का कहना है , की वो सार्वजनिक जगह पे सोकते का निर्माण करना चाहते है, परन्तु पूर्व प्रधान जोगेन्द्र उनको सोकते का भी निर्माण नही करने दे रहे है , उनको मारने पीटने की धमकियां दे रहे है।वही जहाँ मोदी सरकार स्वछ भारत सुन्दर भारत की ओर बढ़ रहा है , वही उनकी प्रशासन समस्या को अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नही कर रही है ।
Post a Comment