संदिग्ध परिस्थितियों में धरे गए युवक- युवतियों के जोड़े, क्षेत्र में चर्चाओं का का बाजार गर्म - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

संदिग्ध परिस्थितियों में धरे गए युवक- युवतियों के जोड़े, क्षेत्र में चर्चाओं का का बाजार गर्म


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट

  कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर चौराहे पर ग्रामीणों की सूचना पर  एक व्यक्ति के बंद पड़े मकान से दो युवक व युवतियां संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए । मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर चौराहे पर एक व्यक्ति का मकान है, जिसमें कोई रहता नहीं है आए दिन उस मकान में कुछ युवक व युवतियों का आना जाना लगा रहता था ,चौराहे के ग्रामीणों को इस पर पहले से ही शक था कि युवक युवतियां द्वारा कुछ आप्पतिजनक कार्य किया जा रहा है। बताते चले शानिवार की सुबह ११ बजे के आसपास चारों युवक व युवतियों को घर के अंदर जाते देखा गया एवं बाहर से किसी के द्वारा दरवाजा बंद कर दिया गया था जिससे किसी को शक ना हो जब काफी देर हो गई तो लोगों को शक हुआ, धीरे धीरे यह बात चौराहे के ग्रामीणों को भी ज्ञात हुई इस बीच किसी ने इसकी सूचना थाने पर दे दिया जिसके बाद पहुंची कोल्हुई पुलिस ने मकान के अंदर से चारो लोगो को बरामद कर थाने ले आई ।मौजूदा ग्रामीणों की माने तो उस मकान में विगत कई दिनों से संदिग्ध युवक युवतियों का आना जाना लगा रहता था। थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर दो जोड़े युवक एवं युवतियों को एक मकान से गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ हो रही है आगे पूछ ताछ कर कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.