न0 पं0अ0 ने नौतनवां ई ओ के उपर हुए हमले की, की कड़ी निंदा *अभियुक्तों के गिरफ्तारी का किया मांग
तहसील ब्यूरो फरेंदा/महराजगंज।
शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द नगर राजेश कुमार जायसवाल कि अध्यक्षता मे नौतनवां नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी विरेन्द्र कुमार राव के ऊपर हुए हमले में आपराधिक गति विधियों में लिप्त व्यक्तियों द्धारा किये गए जानलेवा हमले की नगर पंचायत बोर्ड के सदस्यों द्वारा घोर निंदा करते हुए अपराधी को पकड़ कर जेल भेजने की मांग प्रशासन से मांग किया।इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित नगर पं अध्यक्ष राजेश जायसवाल ,अधिशाषी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, सभासद संजय जायसवाल, नन्दू पासवान, राजकुमार मद्धेशिया , साबिर अली ,सतीश गुप्ता गौरी यादव लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment