पत्रकारों ने भरी हुंकार उत्पीड़न रोके सरकार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पत्रकारों ने भरी हुंकार उत्पीड़न रोके सरकार


पत्रकार प्रेस क्लब की बैठक सकुशल संपन्न

पीपीसी सूबे के सीएम को लिखेगा पत्र

वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
वाराणसी पत्रकार प्रेस क्लब की एक बैठक आज दिनांक 21 सितंबर 20 को पूर्वाहन सारंग तालाब स्थित आजाद व्यायामशाला के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पीपीसी के प्रदेश संयोजक विनय मौर्य ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने कहा कि पत्रकार अपने इमानदारी से पत्रकारिता करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि पुलिस या प्रशासन द्वारा पत्रकारों को फर्जी तरीके से फंसा कर प्रताड़ित करने का कार्य किया गया तो पत्रकार प्रेस क्लब एकजुट होकर पीड़ित पत्रकार की लड़ाई लड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों पत्रकार पुलिस और प्रशासन के उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं, जिस मामले में संगठन की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजकर उत्पीड़न को रोकने की मांग की जाएगी। बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर से पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न की चर्चा के साथ संगठन की मजबूती पर बल दिया । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, सोनू सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मिश्रा, पूर्वांचल संयोजक आकाश यादव,जिला अध्यक्ष वाराणसी पवन पांडेय ,जिला संरक्षक वाराणसी  विजय शंकर विद्रोही, मंडल उपाध्यक्ष रेवती रमण शर्मा, राजीव सेठ, नवीन प्रधान लवकेश पांडेय, जमील अहमद, कृष्णा सिंह, पंकज चतुर्वेदी, प्रतिमा तिवारी,जितेंद्र कुमार अग्रहरी,घनश्याम सिंह संतोष गुप्ता, नीलेश मिश्रा ,आफताब आलम, धर्मेंद्र पांडेय, रामायण मिश्रा, रामबाबू यादव, मुकेश उपाध्याय, सुनील सिंह, मंसूर आलम,दिनेश कुमार यादव,आशुतोष पांडेय, तनवीर अहमद, अशोक सिंह,कामाख्या पांडेय, अमित कुमार शुक्ला, विनीत श्रीवास्तव,कुलदीप सिंह,रविशंकर पटेल, अजय कुमार दुबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विनय कुमार पांडेय, सोनू कुमार, दिलशाद अहमद ,दुर्गेश यादव, ओम प्रकाश चौधरी, राजीव सेठ ,वीरेंद्र पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, राजेश सिंह,संतोष कुमार पांडेय, आनंद तिवारी,महेश कुमार पांडे, विक्की मध्यानी, विवेक कुमार यादव, रोशन सिंह, मोहम्मद इरफान हाशमी, त्रिपुरारी यादव सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.