महराजगंज में धनेवा धनेई पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी, उड़ गये परखच्चे, दो की मौत, तीन घायल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज में धनेवा धनेई पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी, उड़ गये परखच्चे, दो की मौत, तीन घायल


 रिजनल प्रभारी गोरखपुर/नसीम खान

महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनेवा-धनेई पेट्रोल पम्प के पास निचलौल-महराजगंज मार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गये।

 मिली जानकारी के अनुसार कार निचलौल की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। कार अभी धनेवा धनेई पेट्रोल पम्प के समीप पहुंची की अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिसमें डगरूपुर निवासी शम्भू उर्फ मधई मद्धेशिया उम्र 45 वर्ष, नगर पालिका महराजगंज निवासी विष्णु उम्र 34 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि कार में बैठे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवायी। जहां घायल की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.