युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहारी के नेतृत्व में नवागत सीओ नौतनवां आगवन पर बुके देकर और मिठाई खिलाकर मुह मीठा कराके स्वागत किया
प्रथम 24 न्यूज़
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा सीओ का उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला कमेटी ने किया स्वागत, इस मौके पर सीओ अजय सिंह चौहान को मिष्ठान खिला कर व बुके देकर सम्मानित व स्वागत किया गया।
व्यापारी भेंटवार्ता में सीओ अजय सिंह चौहान ने द्वारा व्यापारियों से कहा की व्यापारिक समस्याओ पर पूरा सहयोग का आश्वासन देने की बात साथ ही नगर में शांति बनाए रखने का भी प्रयास करने की बात की चोरी क्राइम नशा कारोबार पर रोक तश्करी पर रोक अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
भेंटवार्ता में मुख्य रूप से प्रान्तीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी, ओमप्रकाश जायसवाल, संतोष अग्रहरी, पंकज जायसवाल, किशन खेतान, संजीव बेरीवाल, उमाकान्त मद्धेशिया, अब्दुल वहाब अजय जायसवाल, अनिल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment