बौद्ध सम्मेलन की सफलता के लिए सौपी गयी जिम्मेदारी
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर/महराजगंज
लक्ष्मीपुर के बनरसिहा कला में देवदह बौद्ध विकास समिति की गुरुवार को दोपहर मे एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमे आगामी 14 अक्टुबर बौद्ध महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौपी गयी व अन्य जिलो मे प्रचार करने की रणनीति बनायी गयी। जिसमे समिति के सदस्यो व बौद्ध अनुनायी उपस्थति रहे।बैठक को सम्बोधित करते हुये समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद पूर्व मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि पिछले बर्षो की तरह इस वर्ष भी आगामी 14 अक्टुबर बौद्ध धर्म का सम्मेलन देवदह के प्राचीन टीले पर होगा। जिसमे तमाम राज्यों से बौद्ध भिक्षुगण आयेंगे। बैठक को अध्यक्षता करते हुये भागीरथी ने कहा कि दीक्षा दिवस के अवसर पर 14 अक्टूबर को देश के कई जगहों से बौद्ध भिक्षु और धर्मावलंबियों की उपस्थिति रहेगे। बैठक का संचालन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव ने किया।
बैठक में उपस्थित लोगो महेंद्र प्रसाद, लक्ष्मीचन्द्र पटेल, रोहित गौतम, प्रह्लाद गौतम, अशोक कुमार, अक्षय कुमार, पिंटू, सोहनलाल, सिधेश, सुनील कुमार, सर्वेश कुमार, पराग गौतम, दिग्विजय , सुदामा, रूदल, सन्तराम, अखिलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment