बेरोजगारी को लेकर बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ भारी हुँकार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बेरोजगारी को लेकर बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ भारी हुँकार


राजीव शर्मा की रिपोर्ट

मऊ :- 09/09/2020 रात 9 बजे देश के युवा सहित मऊ जनपद के घोसी ब्लाक में भी बेरो़गारी के खिलाफ युवाओं ने एक साथ आकर सरकार की गलत नीतियों की वजह से सरकारी सम्पत्ति को प्राइवेट और बेरोजगारी के खिलाफ एक साथ हल्ला बोला,,,,और रात में 9 बजे से 9 मिनट के लिए दीप व मोबाईल का टार्च जलाकर , इस बेरो़गारी विरोध का समर्थन करते हुए शान्ती पूर्ण नाराज़गी जताई, नाराजगी जताते हुये सरकार की घोर निंदा किये , मिले सूत्रों के अनुसार अजित राव, अजय , अभिषेक , राणा जी , रजत , रजनीश , का कहना है , की सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है , अवनीश , संदीप , अमित और अभय निषाद , का कहना है , की सरकार जैसे वैशिक महावारी का झांसा देकर अपने हाथ खड़े कर रही है ,इस स्थिति में ये सरकार  युवावों के जिन्दगी के साथ खेल रही है ,जितना इस सरकार में बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है, अब तक किसी सरकार में ये दिक्कत नही थी, लोग इस बेरोजगारी में भूखों मर रहे है, लेकिन सरकार को कुछ दिखाई नही से रहा है, वहाँ उपस्थित सभी युवाओ का एक ही नारा था की हम बेरोजगारों की रोजगार चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.