सपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का हुआ भब्य स्वागत
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट
विधानसभा नौतनवां क्षेत्र के मोहनापुर ढाला चौराहे पर शुक्रवार को दोपहर बाद सपा की ओर से नवनिर्वाचित सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के प्रथम आगमन पर सपाइयों ने फूल माला के साथ भब्य स्वागत किया। अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे।पार्टी ने जो विश्वास हम पर जताया है हम उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हम सभी को अभी से कमर कस लेने की जरूरत है।इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत यादव, वरिष्ठ नेता हरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, राहुल मिश्रा, विन्द्रेश कनौजिया, शैलेश श्रीवास्तव, विनय प्रताप, राहुल पाण्डेय रजत त्रिपाठी, जितेन्द्र यादव, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी युवा नेता आरिफ अहमद, साद रशीद नदवी, असरारुल सिद्दीकी, कमलेश यादव, महबूब खान, ओपी यादव , इसराइल, समसुद्दीन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।इसी क्रम में रानीपुर चौराहे पर भी सपाइयों जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान युवा नेता मोल्हू यादव, पूर्व प्रधान बेचन यादव, सन्दीप यादव, इंसान अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment