प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजकीय यूनानी चिकित्सालय अदरी में निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर का आयोजन
आज़मगढ़ - मऊ :- उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी लखनऊ के तत्वावधान में सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह व हेल्थ सर्वे कैम्प के अंतर्गत दिनांक 12/09/2020 दिन शनिवार को आयुष विभाग मऊ द्वारा आयुष ग्राम अदरी देहात के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजकीय यूनानी चिकित्सालय अदरी में निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विजय शंकर राय के कर कमलों द्वारा मास्क व सैनिटाइजर वितरित कर शुभारंभ शारीरिक दूरी के साथ किया गया, उक्त शिविर में आयुष के विभिन्न विधाओं जैसे योग, आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी द्वारा निशुल्क उपचार, परामर्श व औषधि वितरण किया गया व औषधीय पौधों यथा आंवला, गिलोय, सर्पगंधा, तुलसी, अश्वगंधा इत्यादि का प्रदर्शन व औषधीय गुण की जानकारी दी गयी । इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ जयराम यादव, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ अनिरुद्ध चौबे, (आयुष ग्राम प्रभारी) डॉ अच्छेलाल, वरिष्ठ लिपिक वीरेंद्र मल्ल, चिकित्साधिकारी डॉ संजय चतुर्वेदी,
प्रभारी चिकित्साधिकारी यूनानी डॉ इश्तेयाक, चिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉ राजीव आनंद, भैषजिक रहीन अब्बास व प्रमोद कश्यप, योग प्रशिक्षक विश्वा गुप्ता व संजीत शर्मा, योग सहायक राजन विश्वकर्मा व पद्मा राय, ओमप्रकाश, राकेश राय, राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज चंदेसर आज़मगढ़ के इंटर्न छात्र उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम में ग्राम अदरी के आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य सैंकड़ों ग्रामवासियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Post a Comment