जिला प्रभारी राजन वैदिक द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास कराया जा रहा है - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला प्रभारी राजन वैदिक द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास कराया जा रहा है


राजीव शर्मा आजमगढ़ मण्डल प्रभारी


योगऋषि स्वामी रामदेव के आशीर्वाद से एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा संचालित युवा भारत द्वारा जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत पारा गाँव में नियमित योग कक्षा में युवा भारत जिला प्रभारी राजन वैदिक द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास कराया जा रहा है। योगाचार्य राजन वैदिक नें लोगों को योग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ानें के लिए योग, आसन, प्राणायाम, बंध, मुद्रा व ध्यान का विधिवत अभ्यास कराया जा रहा है। नियमित योग कक्षा जहाँ लोग अपने आप लोग योग द्वारा शारिरिक रूप से स्वस्थ वहीं मानसिक रूप से मजबूत हो रहें हैं। जिला प्रभारी राजन वैदिक नें यौगिक क्रियाओं जैसे यौगिक जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, विभिन्न प्रकार के आसन जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, कटिचक्रासन, अर्ध चक्रासन, मंडूकासन, शशकासन, वक्रासन, गौमुखआसन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, पवनमुक्तासन, हलासन, शवासन आदि आसनों का नियमित अभ्यास कराया जा रहा है। नियमित योग कक्षा में विशेष सहयोग प्रदान करे रामशंकर प्रजापति, शैलेंद्र मौर्या, अखिलेश शर्मा, नकुल यादव, सुनील गौंड, राहुल श्रीवास्तव, ऋषि लाल, विनोद मौर्या, चंदन राजभर, जय प्रकाश गोंड, सहित 50 से अधिक योग साधक योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.