खूब धूम धाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

खूब धूम धाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा


मऊ :- आज  पूरे मऊ जनपद में हर कम्पनी व शोरूमों में हर्षोउल्लास के साथ विश्वकर्मा जी का पूजन अर्चन किया गया , वही 40 सालो से लागातार भातकोल मोड़ पे अमरजीत शर्मा , आशुतोष शर्मा (तूफानी)प्रधान पद के प्रत्याशी ,  बिकानू विश्वकर्मा , इंद्रदेव शर्मा व रामकुंवर विश्कर्मा , के यहाँ हर्षोउल्लास के साथ खूब धूमधाम  से विश्वकर्मा बाबा जी का हवन के साथ  पूजन अर्चन किया गया। अमरजीत शर्मा के यहाँ लोगो का विश्वकर्मा पूजन की बधाई देने वालो की रेला लगा रहा लोग सोशल डिक्टेनसिंग का पालन करते हुए लोग आते गए और विश्वकर्मा बाबा जी के पूजन का प्रसाद ग्रहण करते गये। और बधाईया देते गये।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.