छापेमारी में 70 बोरी कनाडियन मटर बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

छापेमारी में 70 बोरी कनाडियन मटर बरामद


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

 इंडो नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में तस्करी की रफ्तार बढ़ती जा रही है।इस कोरोना काल मे सीमा सील के बाबजूद भी तस्करी रुकने के बजाय और तेजी से इजाफा होता जा रहा है। इस बेखौफ तस्करी से सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया प्रश्न चिन्ह उठ रहा  है। आखिरकार क्या है सच? कौन है इस तस्करी के पीछे मास्टर माइंड ऐसे बहुत सारे सवाल सीमावर्ती इलाकों में उठ रहा है।कभी कभार बरामदगी से लोगो को इस बेखौफ तस्करी से ध्यान भटका दिया जाता है। इसी क्रम में कस्टम ने कुछ सफलता बटोरी है ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के तुरकहिया में दिन बुधवार की दोपहर बाद नौतनवा कस्टम की टीम ने छापेमारी कर मकान से 70 बोरी तस्करी के विदेशी कनाडियन मटर बरामद किया।
      मिली जानकारी अनुसार नेपाल से तस्करी के जरिए विदेशी कनाडियन मटर भारतीय सीमा क्षेत्र के ग्राम तुरकहिया लाकर एक मकान में छुपा कर रखा गया था।बुधवार की दोपहर मुखबिर के सूचना नौतनवा कस्टम की टीम ने छापेमारी कर मकान से 70 बोरी तस्करी के विदेशी कनाडियन मटर बरामद किया। बरामदगी टीम में कस्टम अधीक्षक प्रमोद तिवारी, विमिलेश कुमार यादव,मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.