घर गिरने से एक गरीब परिवार आया रोड़ पे
मऊ :- मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत में जहाँ केन्द्र सरकार शहरी आवास हर एक पात्र ब्यक्तियो को दे रही है। वही मुहम्मदाबाद नगर पंचायत में एक दलित परिवार लालती देवी पत्नी रामदेव का परिवार कच्चा मकान होने के बावजूद वंचित है, जिसके कारण शुक्रवार देर रात्रि को उनका मकान ढह गया , जिसमे रखे उनके समान की पूर्ण तरह क्षति हो गयी , सौभाग्य यह रहा कि बारिश होने की वजह से मकान के अन्दर कोई था नही सब लोग घर से बाहर किसी दूसरे की मकान में बैठे थे , नही तो एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, मकान गिरने की वजह से दलित परिवार रोड़ पे आ गया है। जिनके पास अब न रहने के लिए छत है और न ही खाने के लिए कोई अनाज अब ये परिवार अनपे जीविका को कैसे चलाये ये समस्या आ खड़ी हुई है। परिवार में 7 सदस्यों को आज भूखे मरने की नौबत आ गयी है उनका जीविका किसी तरह एक छोटे पान की दुकान से चल रहा था लेकिन आज इनके लिए गम्भीर समस्या हो गयी है कि अब किस तरह जीविका चलाया जाए और सबसे बड़ी समस्या तो ये है कि लोग अपना सर कहा छुपाये , इस घटित घटना को लेकर सभासद इकबाल अहमद से बात किया गया तो उनका जवाब आया कि घटना तो सत्य है , लेकिन उसके आगे उनके पास बोलने के लिए कोई जवाब नही था , लेकिन फिर पूछने पे उन्होंने बताया कि लालती देवी के आवास के लिए फार्म भेजा गया है लेकिन अभी तक आया नही है , जैसे ही आवास आना चालू होगा उनको आवास मुहैय्या कराया जाएगा । और उन्होंने बताया कि उनके क्षति की पूर्ती के लिए लेखपाल यादवेन्द्र सिंह से बात हुई है कानूनी प्रकिया पूरी करके उनको मुवावजा दिलाया जाएगा जहाँ तक हो सकेगा उनकी मदद की जाएगी l
Post a Comment