कोरोनावायरस संक्रमण से एल आई सी के मण्डलीय सचिव की हुई मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोनावायरस संक्रमण से एल आई सी के मण्डलीय सचिव की हुई मौत


 एल आई सी के विभिन्न अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया

तहसील ब्यूरो फरेंदा/महराजगंज

 भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा कार्यालय आजमगढ़ में मण्डलीय सचिव के पद पर तैनात के के श्रीवास्तव का करोना पाज़िटिव होने के कारण इलाज के दौरान 8 सितंबर को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नोएडा उत्तर प्रदेश में मौत हो गई 9 सितंबर बुद्धवार को दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतू शोक सभा का आयोजन मण्डल  कार्यालय गोरखपुर परिसर  में अपराह्न 1 बजे तथा शाखा कार्यालय आनंद नगर में किया गया। उनके दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतू प्रार्थना किया गया।
इस दौरान के के सिंह विकास अधिकारी मंडली संरक्षक एवं रमेश  प्रसाद एस के सेनानी संजय कुमार कम्मलवंशी विकास अधिकारी तारकेश वर्मा जी विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारीयों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.