महराजगंज जनपद के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत टेढ़ी में 89 लाख रुपए घोटाले में जांच कमेटी गठित, संलिप्त सचिव व प्रधान पर गिर सकती है गांज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज जनपद के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत टेढ़ी में 89 लाख रुपए घोटाले में जांच कमेटी गठित, संलिप्त सचिव व प्रधान पर गिर सकती है गांज


लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत टेढ़ी इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है जहाँ शौचालय में लाखों रूपये घोटाले का मामला सामने आया, इस मामले ने संलिप्त कर्मचारियों व प्रधान की नींद गायब कर दी है। बताते चलें कि बीते माह वहाँ के ग्राम प्रधान को बर्खास्त भी कर दिया गया है। शौचालय में 89 लाख के हेराफेरी के मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी महराजगंज ने 9 सितम्बर को अपने पत्र सं०- 1987 के माध्यम से जिलाधिकारी महराजगंज के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक व सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को नामित कर जांच का आदेश दिया गया है।  जांच मे शिकायतकर्ता शैलेष यादव ने डीएम महराजगंज को शपथ पत्र देकर शौचालय मे 89 लाख रूपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए संलिप्त सचिव व प्रधान पर कार्रवाई की मांग किया था।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.