नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवदह में बौद्ध सम्मेलन का आयोजन 14 अक्टूबर को - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवदह में बौद्ध सम्मेलन का आयोजन 14 अक्टूबर को


लक्ष्मीपुर/ मोहनापुर/ पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद  के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के देवदह बनरसिंहा कला गांव में देवदह बौद्ध विकास समिति की गुरुवार को एक आवश्यक बैठक आहूत  हुई। जिसमें आगामी 14 अक्तूबर को बौद्ध सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौपी गयी व  प्रचार करने की रणनीति बनायी गयी। जिसमे समिति के सदस्यो व बौद्ध अनुनायी  उपस्थति रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुये समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद पूर्व मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि पिछले बर्षो की तरह इस वर्ष भी आगामी 14 अक्टुबर बौद्ध धर्म का सम्मेलन होगा। जिसमे तमाम जगहों से बौद्ध भिक्षुगण आयेंगे। बैठक को अध्यक्षता करते हुये भागीरथी ने कहा कि दीक्षा दिवस के अवसर पर 14 अक्टूबर को देश के कई राज्यों से बौद्ध भिक्षु और धर्मावलंबियों की उपस्थिति रहेगी। बैठक का संचालन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव ने किया।
इस दौरान बैठक में  महेंद्र प्रसाद, लक्ष्मीचन्द्र पटेल, रोहित गौतम, प्रह्लाद गौतम, अशोक कुमार, अक्षय कुमार, पिंटू, सोहनलाल, सुदामा, रूदल, सन्तराम, अखिलेश कुमार, सिधेश, सुनील कुमार, सर्वेश कुमार, पराग गौतम, दिग्विजय आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.