25 दिन बाद कोल्हुआ मन्दिर पर फिर पहुंचा फ्रांसीसी परिवार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

25 दिन बाद कोल्हुआ मन्दिर पर फिर पहुंचा फ्रांसीसी परिवार


★ लक्ष्मीपुर जंगल के किनारे स्थित कोल्हुआ शिव मंदिर फ्रांसीसी परिवार का पसंदीदा स्थल बना

पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के करीब कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवां स्थित शिव मंदिर परिसर में बीते पांच माह से निवास करने के बाद उत्तराखंड चला गया था। उसके बाद पुनः 25 दिन बाद फ्रांसीसी परिवार लक्ष्मीपुर वापस आया। जिन्हें देख कर स्थानीय लोगों को काफी खुशी हुई।
पांच माह कोरोना महामारी काल बिताने के बाद पिछले माह फ्रांसीसी परिवार दिल्ली जाने से पहले जिलाधिकारी से मिलकर उत्तराखण्ड पर्यटन के लिए अनुमति मांगी थी। 26 अगस्त को फ्रांसीसी सपरिवार अपनी बडी बेटी ओफली का स्वास्थ्य  परीक्षण कराने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुआ। दिल्ली से आवश्यक कार्य निपटाने के बाद परिवार रास्ते मे पर्यटक स्थलों का भ्रमण  कर उतराखंड के प्रमुख स्थलों सहित धार्मिक स्थलों का दर्शन किया। पुनः 25 दिनो बाद लक्ष्मीपुर ब्लाक के कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवां में शनिवार को देर शाम अपने वाहन व ट्राली से पैलेरस पैट्रिक जोसेफ, पैलेरस वर्गनी कार, बेटी ओफली व लोला जेनिफर, बेटा पैलेरस टाम व फ्रांसीसी परिवार का खास संजय यादव के साथ कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवां मे पहुंचा। गांव मे पहुचते ही चाहने वाले व खास स्थानीय लोगों ने उनका कुशलक्षेम  पूछा। फ्रांसीसी परिवार व स्थानीय लोगों मे एक दूसरे से मिलकर काफी खुश रहे फ्रांस के टूलूज शहर से देशाटन पर निकला फ्रांसीसी परिवार पहली मार्च 20 को बाघा बार्डर होते हुए भारत में आया।जिन्हें भारत भ्रमण के बाद नेपाल जाना था। लेकिन कोराना संक्रमण के कारण नेपाल सीमा सील होने की दशा में परिवार कोल्हुआ उर्फ सिहोंरवा स्थित एक मंदिर में 22 मार्च 20 को अपना आशियाना बना लिया। जिसके बाद बीजा अवधि बढ़ाने को लेकर दिल्ली दूतावास संपर्क करने गए थे। फिलहाल अब लक्ष्मीपुर जंगल के किनारे स्थित कोल्हुआ उर्फ सिंघोरवा की आबोहवा फ्रांसीसी परिवार को पसंद आ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.