विद्युत सब स्टेशन काशी पर लोगों का धरना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विद्युत सब स्टेशन काशी पर लोगों का धरना


★ बंद मकान होने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा 5 हजार का बकाया  बिल भेजा

वाराणसी से आर ए खान के साथ जमील अख्तर की रिपोर्ट/

वाराणसी आदमपुर थानान्तर्गत राजघाट बसंत कॉलेज स्थित काशी सब स्टेशन विद्युत विभाग के प्रांगण में लोगों के साथ समाजवादी पार्टी महानगर के वार्ड 49 के पूर्व महामंत्री केएम निषाद ने  सुबह 10 बजे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे।   धरने पर बैठे मुख्य रूप से समाजवादी व्यापार सभा नगर अध्यक्ष राजेश केसरी, महामंत्री अनिल सोनी पार्षद बबलू साहा, अशोक यादव  उर्फ बाबा, लल्लन प्रसाद प्रजापति, विट्ठल यादव, छाया देवी, किशन निषाद इत्यादि लोग थे। वक्ताओं ने एक स्वर मे बोले जहाँ देश में कोरोना महामारी से जनता जूझ रहा है। वहीं बिजली विभाग  द्वारा उपभोक्ताओं को मन माना  विद्युत बिल भेज कर मानसिक रूप से परेशान करने का कार्य कर रहा है बढते बिल को उपभोक्ता जब विद्युत विभाग कार्यालय पर जाकर अधिकारियों से संपर्क करता है तो अधिकारी द्वारा एक ही जवाब दिया जाता है बिल सही है जाकर जमा कीजिए वहीं कार्यालय के आसपास बाहर खड़े दलाल  परेशान उपभोक्ता को देख  कर  बुलाते हैं और विद्युत बिल सही करने के नाम पर भारी भरकम धन उगाही का कार्य करते हैं  उसी बिल को अधिकारियों की मिली भगत से ठीक कर  उपभोक्ता को दे देते हैं, वार्ड के पूर्व महामंत्री निषाद ने बताया प्रह्लाद घाट  क्षेत्र में एक मकान जो  कई   माहा से बंद पड़ा हुआ है उस मकान पर विद्युत विभाग द्वारा एक माह में लगभग 5000  के बकाया बिल भेज दिया गया जबकि भवन स्वामी का कहना है अगले माह का बिल हमारे द्वारा भुगतान कर दिया गया है उसके बावजूद भी विद्युत विभाग के घोर लापरवाही के कारण हमारे यहां विद्युत बिल बढ़ा कर भेजा गया जिससे हम उपभोक्ता परेशान हैं। वक्ताओं ने आरोप लगाया अमित श्रीवास्तव उपखंड अधिकारी द्वारा फर्जी विद्युत बिल उपभोक्ताओं को भेज कर मानसिक रूप से परेशान कराने का कार्य किया जा रहा है, वही सत्येंद्र कुमार सुमन अवर अभियंता द्वारा विद्युत बिल में आर डी एफ अंकित कराने का कार्य किया जाता है दूसरी तरफ सचिन खन्ना कंप्यूटर ऑपरेटर अपने कंप्यूटर सिस्टम में बिजली बिल को अपलोड कर मीटर रीडर के माध्यम से फर्जी  विद्युत बिलों का वितरण करा कर काली कमाई व धन उगाई करने का कार्य विगत कई वर्षों से करता चला आ रहा है ।पार्षद बबलू साह बोले पहले मकानों में 100 वाट का बॉल्फ जलता था और 500 वाट के पंखा लोगों द्वारा इस्तमाल किया जाता था उस वक्त 60से 100 रुपये का बिजली बिल आया करता था। लेकिन आज लोगों द्वारा
एक सेफल लाईट या एलेडी लाईट एलेडी पंखा 60 बाट या100बाट का इस्तमाल करते हैं लेकिन लोगों का बिजली का बिल कम आना चाहिए लेकिन यहाँ चार गुणा बिजली का बिल कंज्यूमर भर रहे है । जब की भाजपा सरकार बोल रहा था जब एलेडी बल्ब और एलेडी पंखे का स्तेमाल जनता करेगा तो विद्युत बिल कमा आएगा लेकिन ऐसा आज तक नहीं हुआ ।धरने की जानकारी मिलते ही आदमपुर चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव मौके पर पहुंच कर विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर सब स्टेशन काशी पर बुला कर धरने पर बैठे  लोगों का समस्या का समाधान करने का बात कहां मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी को लोगों ने विद्युत बिल गड़बड़ी के संबंध में पत्रक दिया ।अधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया ।क्षेत्र के गरीब जनता की विद्युत बिल गड़बड़ी को जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा ।अधिकारी के स्वसन पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरना को समाप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.