भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन 25 सितंबर को
★ ब्लाक प्रमुख फरेंदा राम प्रकाश सिंह होंगे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि-- परमात्मा विश्वकर्मा
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/फरेंदा विकासखंड के ग्राम सभा पिपरा बिशंभरपुर में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना के तहत लगभग 63000 रू की अनुमानित लागत से तयार सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन समारोह का आयोजन 25 सितंबर को सुनिश्चित किया गया है । उक्त कार्यक्रम के उद्घाटन के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख फरेंदा राम प्रकाश सिंह होंगे, जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान/अखिल भारतीय विश्वकर्मा सिल्पकार महा सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। ग्राम प्रधान परमात्मा विश्वकर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम सभा के लोगों के लिए बहुत ही सकारात्मक व अच्छी पहल सरकार की है इसमें उक्त ग्राम सभा का कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग कर सकता है, जिसमें मोटर पानी टंकी की व्यवस्था महिला पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सरकार ने की है, जिसका उद्घाटन समारोह 25 सितंबर को सुनिश्चित है । ग्राम प्रधान ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि उद्घाटन समारोह में 25 सितंबर को 10 बजे आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
Post a Comment