पुरन्दरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 22बोरी ने पाली मटर ,50किलो एक बोरी मटर दाल 6 कुंतल नेपाली मटर बरामद किया
बार्डर पर लगे सुरक्षाबल तस्करों पर नहीं लगा पा रहे लगाम
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की रिपोर्टविदेश से कनाडियन मटर, काली मिर्च, छोहाड़ा, समेत अन्य सामग्री की धड़ल्ले से हो रही तस्करी
महराजगंज जनपद की सुरक्षा एजेंसियां भले ही सरहद की निगरानी के बड़े-बड़े दावे करती हों। लेकिन नौतनवा, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर, हरैया रघुवीर, समरधीरा मार्ग पर सरहदी इलाकों से बेखौफ तस्करी आपने चरम सीमा पर है। तस्करों की दबंगई से तमाम जिम्मेदार विभाग बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। मगर पुरंदरपुर पुलिस सक्रिय तस्करों को निष्क्रिय करने में जुटी हुई है। बताते चलें कि मोहनापुर ढाला के बाईपास पर वाहन चेंकिंग के दौरान नेपाल की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन टाटा इंडिको पर 22 बोरी नेपाली मटर बरामद किया गया। जिसमें 22 बोरियों में 25-25 किलों विदेशी मटर दाल व 50 किलों की एक बोरी विदेशी मटर दाल कुल 6 कुंतल नेपाली मटर मोहनापुर ढाला के बाईपास पर वाहन चेंकिंग के दौरान बरामद किया गया। वाहन चालक गांव निवासी बटईडीहा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज, पर मु०अ०सं० निल/20 धारा 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई। मौके पर मौजूद
पुरंदरपुर एसआई रोहित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राम प्रवेस यादव, कांस्टेबल श्याम यादव उपस्थित रहे।
Post a Comment