Indo-nepal-border_sonauli-: electricity craption:- अतिसंवेदनशील सरहदी क्षेत्रो में बिजली की भारी कटौती जारी, लोगो का गर्मी से हुआ बुरा हाल
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल के बॉर्डर पर बसा सरहदी कस्बा सोनौली में आए दिन बिजली कटौती जारी है, यहां कब बिजली आती है, कब नही आती है किसी को पता नही होता है, हर दूसरे दिन नगर का बिजली गुल हो जाता है, अतिसंवेदनशील नगर होने के बावजूद यहा की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बे पटरी है, ना आने का कोई शेड्यूल तय है, ना ही जाने का कोई शेड्यूल है।
जानकारी देते चले कि सोनौली भारत नेपाल के बॉर्डर पर स्थित वह नगर है जो अतिसंवेदनशील बॉर्डर घोषित है, मगर यहां ना तो बिजली की कोई टाइमिंग है, ना ही मोबाइल नेटवर्क का आने का जबकि सोनौली दो रूप से विशेष स्थान प्राप्त है मगर फिर भी नगर में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह लचर है। सोनौली भारत नेपाल का एक ओपन बॉर्डर व अतिसंवेदनशील होने बावजूद सोनौली में बिजली कटौती अपने चरम पर है।
बिजली कटौती को लेकर नगर के लोगो में काफी नाराजगी देखी जा रही है, यह नाराजगी आज इतनी बढ़ गई कि लोगो की नाराजगी शोसल मीडिया पर भी दिखनी शुरू हो गई। व्हाट्सएप ग्रुप हो या फेसबुक हर जगह बिजली कटौती को लेकर लोगो मे कोहराम मचा हुआ है। वही बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के कानों पर जू तक नही रेंग रहा है।
Post a Comment