सरकारी योजनाओ से वंचित है आज भी गरीब परिवार झोपड़ी मे रहने को मजबूर
अनिल शुक्ला
बर्डपुर सिद्धार्थ नगर।
ककरहवा । बर्डपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दुल्हा सुमाली के टोला सलसलवा गांव मे एक ऐसा गरीब परिवार है । उसे न अभी तक आवास न ही शौचालय दिया गया है,यह परिवार आज भी सरकारी योजनाओ से वंचित है आज भी गरीब परिवार झोपड़ी मे रहने को मजबूर है।रामबली का परिवार झोपड़ी मे रहने को गरीब मजदूर परिवार बरसात के मौसम मे टपकती झोपड़ी मे रहने को मजबूर है ।पात्र लाभार्थी होते हुए भी शौचालय व आवास से वंचित परिवार है जिला से लेकर गांव तक ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। पर गरीब परिवार को अभी तक एक शौचालय नही मिला है।वह अपने परिवार के साथ झोपड़ी मे रहने को मजबूर है।झोपड़ी के सामने लगा नीम व अमरूद का पेड झोपड़ी पर देर रात जमीन दलदली होने से टीन सेड झोपड़ी पर गिरने पूरा परिवार रात भर सो नही पाया है पेड की मोटाई कम हो होने से झोपड़ी पर असर नही पड़ा है । फिर भी डर का माहौल बना रहता है।किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है क्योंकि झोपड़ी के आसपास गंदा पानी भरने से बच्चो मे संक्रमण बीमारियो के फैलने की आशंका बनी रहती है । पानी के रिसाव के कारण झोपड़ी मे पानी भर जा रहा है। ग्राम सभा दुल्हा सुमाली के जिम्मेदार अधिकारी के पास कई बार जाने के बावजूद भी केवल यही कहा जाता है कि आप का आवास,शौचालय जिला प्रशासन द्वारा दिया जायेगा।ग्राम सभा के जिम्मेदार अधिकारी से कई बार कहने के बावजूद भी अगले बार आयेगा तो पहले आवास फिर शौचालय दिया जाएगा।रामबली की बहु अनीता अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ बताया कि बरसात का मौसम चल रहा है ।साप, बिच्छू देख कर छोटे छोटे बच्चे डर जा रहे है ।झोपड़ी के तीन तरफ से बरसात का पानी भरा हुआ है झोपड़ी के अंदर रखा गया चावल,बिस्तर,बच्चो का कपड़ा,चारपाई पर रखा गया है । किसी तरह से प्रधान द्वारा राशन कार्ड चार माह पहले बनवाया गया है।उसी राशन के सहारे सात परिवार का भरण-पोषण होता है।सबसे बड़ी समस्या है शौचालय व आवास की व्यवस्था कराने के लिए पूर्व बीडीओ संजय श्रीवास्तव ने 12 या 14 सितंबर 2019 को हिन्दुस्तान मे प्रकाशित खबर को संज्ञान मे लेते हुए इसकी जांच कराई गई,सेक्रेटरी,प्रधान घर पर आये और यही कह कर चले गए थे कि तीन चार हफ्ते भर मे शौचालय,आवास पास हो जाई लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नही हुआ है।फिर भी शौचालय व आवास के लिए आस लगाए बैठे हुए है।दुल्हा सुमाली टोला सलसलवा गांव निवासिनी अनीता ने बताया कि सेक्रेटरी व अन्य कर्मचारीगण जांच-पड़ताल करने के बाद भी केवल अस्वासन ही दे कर चले गए आज तक आए भी नही है ।
इंडोनेपाल बॉर्डर डेवलपमेंट सड़क पर नई पुलिया निर्माण के लिए पूर्व पुलिया तोड़ने से घरो मे जमा गंदा पानी ग्राम वासियो मे भारी आक्रोश व्याप्त है लोगो का कहना है कि दुल्हा सुमाली टोला सलसलवा गांव के भानुप्रताप,रवि कुमार, अजय,प्रेममिलन,राजू,विनोद आदि लोगो का कहना है कि प्रभात प्रिय के पक्के मकान मे रिसाव लेने के कारण गंदा पानी भर गया है।गरीब परिवार रामबली के घर के सामने एक पुलिया था जो आज नही है इस कारण पानी की निकासी न होने से गरीब परिवार के झोपड़ी मे पानी भरा हुआ है अगर सड़क पर पुलिया का निर्माण फिर से करवाया जाये तो गरीब परिवार को कुछ राहत मिल सकता है ।
Post a Comment