थाना बृजमनगंज चार में से दो कोरोना मरीज पुलिसकर्मी को किया पुरैना शिफ्ट बाकी ने की अपनी समस्या को बयाँ
बृजमनगंज/बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=================================
विकास खण्ड बृजमनगंज के थाना कैम्पस में बीते चार अगस्त को थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों की जाँच की गई थी जिसमें से चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये।उन्हें ग्राम सभा हाताबेला हरैय्या के पंचायत भवन में आइसोलेट कर दिया गया। आज जब मीडिया द्वारा वहाँ पहुँच कर जाँच पड़ताल किया गया तो वहाँ मौजूद पुलिकर्मियों ने बताया कि जबसे हम लोग यहाँ आइसोलेट हुये हैं तब से आज तक न कोई दवा मिला और न ही स्वास्थ्य विभाग से कोई दुबारा जाँच किया गया।मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्या को बताते हुये कहा कि केवल यहाँ लाकर हमे आइसोलेट कर दिया गया कोई दवा व देखभाल नहीं किया जा रहा है।बताते चलें कि आज शाम 6 बजे उसमें से दो पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस द्वारा पुरैना में ले जाकर शिफ्ट किया गया।पूछने पर यह बताया गया कि उसकी 50 वर्ष से अधिक आयु होने से उन्हें यहाँ से पुरैना में शिफ्ट किया जा रहा है।मौके पर थानाध्यक्ष संजय दुबे व ग्राम प्रधान दिनेश कुमार व प्रतिनिधि गणेश जायसवाल मौजूद रहे।
Post a Comment