बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त, अधिकारी मस्त - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त, अधिकारी मस्त


बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त, अधिकारी मस्त 

अनिल शुक्ला।
बर्डपुर सिद्धार्थ नगर।
ककरहवा । बर्डपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दुल्हा सुमाली के टोला बलुहवा के मुख्य मार्ग पर काली मंदिर के सामने सौ केबी का लगा ट्रांसफार्मर कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकता है।ककरहवा क्षेत्र मे सौ केबी का ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र वासियो को बिजली समय से आने से लोग पहले से ज्यादा खुश है।जमीन पर सड़क किनारे खुले मे ट्रांसफार्मर को रखकर बिजली बिभाग द्वारा सप्लाई दे दी गई है । दुल्हा सुमाली टोला बलुहवा गांव के मुख्य मार्ग काली मंदिर के पास सड़क पर रखा ट्रांसफार्मर आने जाने वाले लोगो को जमीन पर रखा ट्रांसफार्मर से कब कोई भी व्यक्ति पैदल,साईकिल,गाड़ी से घर जाते समय टकराकर बिजली के तार से चिपक न जाये यह कोई नही जानता है।जहा ट्रांसफार्मर रखा गया है उसके बगल मे सड़क गड्ढो मे बदल गया है लोग सड़क मार्ग पर गड्ढे होने से ट्रांसफार्मर के बगल से हो कर आते जाते है।ग्राम सभा दुल्हा सुमाली मे इसके पहले छोटा ट्रांसफार्मर लगा था जो किसी न किसी दिन बिजली सप्लाई करने के उपरान्त हमेशा फाल्ट होने से उपभोक्ताओ को बिजली कई दिनो तक बिजली नही मिल पा रहा था।इस गंभीर समस्या को देखते हुए दुल्हा सुमाली के ग्राम प्रधान द्वारा जनता के हित को देखते हुए सौ केबी का ट्रांसफार्मर लगवाने का फैसला लेते हुए एक हफ्ते के अंदर सौ केबी का ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र वासियो को भरपूर मात्रा बिजली मिल रहा था। ग्राम प्रधान द्वारा ट्रांसफार्मर को सुरक्षित रखने के लिए जनता की मांग पर फाउंडेशन बनवाने के बाद भी बिजली विभाग की  लापरवाही से अभी तक ट्रांसफार्मर सही स्थान पर नही रखा गया है ।

लेकिन बिजली विभाग द्वारा  ट्रांसफार्मर को जमीन पर रख कर बिजली की सप्लाई शुरू कर दिया गया है,बास के सहारे घेर दिया है।बिजली विभाग के इस रवैये से उपभोक्ताओ मे भारी आक्रोश व्याप्त है। कभी भी बडी घटना घट सकता है।ककरहवा क्षेत्र मे तीन दिन से लगातार बिजली की कटौती की जा रही है,उसम भरी गर्मी से लोग दिन हो या रात आम उपभोक्ता बेचैन है।पूरी रात भर जाग कर लोग बिजली का इंतजार करने बाद जब भी बिजली आती है वह भी 40 मिनट से 70 मिनट तक रहती है ।वृजभूषण,प्रमोद,राम नाथ,संजय, संतोष ,  जगदीश,ओमप्रकाश, राजू,पिंटू,कृष्णा,मंटू,रामकुमार,अरविंद तिवारी,लोकेशवर नाथ,राजेन्द्र,मनोज,चंद्रिका,विजय,विनोद,अशोक,कैलाश,बबलू,कमलेश आदि लोगो का कहना है कि इंडो नेपाल बॉर्डर डेवलपमेंट सड़क बीच -बीच मे अधूरा छोड़कर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे है।दुल्हा सुमाली के टोला बलुहवा गांव के मुख्य मार्ग पर  काली मंदिर के सामने लगा ट्रांसफार्मर के बगल मे सड़क गड्ढो मे बदल गया है जरा-सी चूक होने पर एक तरफ ट्रांसफार्मर दूसरे तरफ सड़क मार्ग मे गढ्ढे होने से आम जनता कब टकरा जायेंगे या गढ्ढे मे गिर जायेंगे यह  किसी को पता नही चल पायेगा।बिजली विभाग की लापरवाही आम आदमी को इसकी कीमत भारी चुकानी पड़ सकता है। आम जनता की मांग है कि ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर रखा जाय।और ककरहवा से बभनी के बीच बन रही सड़क को  ठीक कराने की जिला प्रशासन से क्षेत्रीय आम जनता ने मांग की है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.