पुरंदरपुर थाना के गांव गौहरपुर अमहवा में लगा आग मवेशी को बचाने में दो युवक झुलसे ,हालत गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर
भैंस के बच्चे सहित तीन भैंस व एक बकरी बुरी तरह झुलसी
पशुओं को बचाने गए दो लड़के भी झुलसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती
पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट=================================
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौहरपुर टोला अमहवां में मंगलवार की रात में करीब साढ़े तीन बजे एक गौशाला में अचानक धुँइहर से आग लग गई।जब तक ग्रामीण आग बुझा पाते तब तक देखते ही देखते गौशाला में बांधी चीनक चौधरी पुत्र बैजनाथ की एक भैंस व तीन बकरी जलकर मर गई और एक बकरी व भैंस की एक बच्चे सहित तीन भैंस गम्भीर रूप से झुलस गईं।गौशाला जलता देख पीड़ित के पुत्र राजेश उम्र 22 वर्ष व बृजेश 18 वर्ष भैंस व बकरी को बचाने गए तो उक्त दोनों लड़के भी झुलस गए जिसमें राजेश गम्भीर रूप से झुलस गए।तत्काल परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंच राजस्व विभाग पीड़ितों को अहेतुक राशि दिलवाने का आश्वासन दिया है।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी,समाजसेवी शिवप्रसाद चौधरी,ग्राम प्रधान नवमीनाथ सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
इस सम्बंध तहसीलदार नौतनवा अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता दिलाया जाएगा।
Post a Comment