पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरहाककटही के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का ताला तोड़कर सामानों की चोरी
पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट
===============================
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदरहाककटही के कमरे का ताला तोड़ कर विद्युत उपकरण में 6 पंखे,3 एल ई डी बल्ब,तार बोर्ड,3 बाल्टी लोहे की,3 प्लास्टिक की कुर्सी व खेल कूद की सामग्री अज्ञात चोर उठा ले गए। प्रधानाध्यापक विद्दमान यादव द्वारा पुरन्दरपुर थाने में दिए गये तहरीर के मुताबिक बीते 13-8-020 की रात्रि को अज्ञात चोर विद्यालय का ताला तोड़कर उक्त सामान उठा ले गए। करीब आठ बजे सुबह विद्यालय के शिक्षक पहुँचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। जिसमें से 6 पंखा,3 कुर्सी 3 एल ई डी बल्ब,तार बोर्ड,3 बाल्टी व खेल सामग्री गायब हैं। पूरी घटना की लिखित शिकायत पा कर पुरन्दरपुर पुलिस जांच में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाई की जाएगी।
Post a Comment