झिनकी देवी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं आई टी आई कालेज आनंदनगर के प्रबंधक डॉ0 फूल चंद यादव ने किया ध्वजारोहण
रिजनल प्रभारी गोरखपुर/नसीम खान
====================================
भारत वर्ष के 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर झिनकी देवी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं आई टी आई कालेज आनंदनगर महराजगंज के प्रबंधक डॉ0 फूल चंद यादव द्वारा इस कोरोना महामारी में शासन/प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण कर मौजूद पीजी कालेज व आई टी आई कालेज के कार्यालय कर्मचारियों के साथ झंडा फहराने के बाद कालेज परिसर में औषधीय पौधारोपण किया।
इस अवसर पर प्रबंधक डॉ0 फूल चंद यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं एवं छात्र/छात्राओं व अभिभावकों एवं देश वासियों को शुभकामनाएं देते हैं। इसी क्रम में प्राचार्य अभिमन्यु शर्मा ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी से बचने के लिए नमस्ते करे, हाथ न मिलाएं, बाजार में बिना जरुरत न जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये जागरूकता की जरूरत है।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य अभिमन्यु शर्मा सहित कालेज के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment