स्काउट्स गाइड्स बच्चो को बहनो ने राखी बांध लम्बी उम्र की कामना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउट्स गाइड्स बच्चो को बहनो ने राखी बांध लम्बी उम्र की कामना


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
========================
 ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सड़कहवा में दिन सोमवार को स्वामी विवेकानंद विद्यालय के स्काउट्स गाइड्स बच्चो को बहनो ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राखी को सेनेटाइजर कर भाई की कलाई पर राखी बांध लम्बी उम्र के लिए कामना किया ।  स्काउट्स गाइडस के बच्चो ने बताया कि बहनो ने रक्षाबंधन बांध लम्बी उम्र के लिए कामना किए है । जिससे देश की सेवा के लिए हम सभी को आगे आना होगा ।  जिससे बहनो को छात्रों ने आशीर्वाद दिया ।स्वामी विवेकानंद विद्यालय के प्रधानाचार्य नन्द प्रसाद चौधरी ने बताया की रक्षाबन्धन का पर्व भाई बहन का एक प्रतीक त्योहार जाना जाता है । जो बहनो ने भाई को राखी बांध कर लम्बी उम्र की कामना करती है ।
इस दौरान मोहन चौधरी , मनोज आचार्य, ऋषिकेश ,सुनील चौधरी, सेराज अली, विक्की चौधरी, अजित चौधरी, अनिल गुप्ता ,सुशील चौधरी  मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.