12 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, व 25 नये कोरोना मरीज मिले पाजिटिव --- जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार
================================
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 12कोरोना मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए , वही 25 कोरोना मरीज और पाए गये हैं।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 865 हो गये,
तथा सक्रिय मामले 411 एंव स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 446 हो गई है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि आम पब्लिक द्वारा कोरोना वायरस बचाव में सुझायें गये उपायो को अपनाये,दो गज की दुरी व मास्क लगाये,अनावयश्य बाजार हाट न घुमे, घर पर हाथ को साबून से धोये बाहर सेनेटराईज का प्रयोग करें । तभी कोरोना से निजात मिलेगी ।
Post a Comment