विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने भगवान शिव मंदिर भूमि पूजन में लिया भाग
भगवान भोलेनाथ शिव मंदिर की स्थापना से गांव का होता है शुद्ध वातावरण ----- विधायक बजरंग बहादुर सिंह
क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट=================================
सोमवार को फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा सेखुई में विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने भगवान शिव मंदिर निर्माण में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर विद्वान पंडित द्वारा विशेष मंत्ररोच्चारण से मंदिर निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ विधि विधान से किया। विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने मंदिर निर्माण नींव का ईट रखकर शुभारंभ किया। विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि भगवान शिव का मंदिर गांव में होने से सभी लोगों को पूजा पाठ करने में आसानी होती है और किसी प्रकार का कोई भी शुभ कार्यक्रम मंदिर प्रांगण से शुभारंभ किया जाता है और यहीं से शुभ मुहूर्त का जन्म होता है। और भगवान भोलेनाथ शिव जी उनके दरबार में आये सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि वह गांव बड़ा धन्य होता है जहां भगवान भोलेनाथ शिव का मंदिर विराजमान होता है । इस दौरान विवेका पांडेय, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सिंटू सिंह, अशोक कुमार, भारतीया प्राचार्य परमेश्वर सिंह पी जी कॉलेज मथुरा नगर आनंद नगर नंदू पासवान, जिला पंचायत सदस्य पवन यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment