विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र में हुई मोटरपम्प की चोरी
बृजमनगंज पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बृजमनगंज, बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्टबृजमनगंज थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई मोटरपम्प चोरी की घटना का पर्दाफास करते हुए 6 मोटरपम्प बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूबे ने बताया कि बीते दिनों सहजनवा बाबू निवासी यादवेंद्र सिंह उर्फ राजू सिंह का मोटरपम्प चोरी की हुई जिसमें मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में लगी हुई थी। इसी दौरान छानबीन के आधार पर थाना कोल्हुई क्षेत्र के गांव बड़गो निवासी कन्हैया गिरी एवं विनीत शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। जिनके निशानदेही पर भिन्न भिन्न स्थानों से कुल 6 मोटरपम्प बरामद किया गया। चोरी का अभियोग दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाई में उपनिरीक्षक इंद्रजीत यादव कांस्टेबल प्रेम शंकर दूवे कांस्टेबल शिवेंद्र शाही व छोटेलाल शामिल रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि उक्त मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Post a Comment