जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने दोपहर एक बजे 100 शय्यैया मैटर्निटी/महिला हास्पीटल को कोविड एल-2 में परिवर्तित कर कोरोना वायरस से पीडित मरीजों के इलाज हेतु आक्सीजन सहित 100 बेडो की सुदृढ़ ब्यवस्था हेतु निरीक्षण किया
रिजनल प्रभारी गोरखपुर/नसीम खान की रिपोर्ट
====================================
जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने 100शैया महिला हास्पिटल का किया निरीक्षण, निरीक्षण में महिला हास्पिटल को कोविड एल 2 में किया परिवर्तित। जिला अधिकारी ने 100बेड आक्सीजन एंव पूरी ब्यवस्था को परखा ,जिसमें कहा कि सभी ब्यवस्थाओं को पूरा किया जाय । किसी मरीज को इलाज में किसी प्रकार की कमी न रहे,इसके लिए सभी तैयारियां कर ली जाय।
जिलाधिकारी ने सी एम ओ को निर्देशित किया कि कोविड एक गम्भीर समस्या बनता जा रहा है इसमें इलाज सम्बन्धी पूरी ब्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया जाय,जिससे आने वाले समय में कोई परेशानी न बढे़ ।
उक्त समय पर मुख्य चिकित्साधिकारी ए के श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक ए के राय सहित अन्य डाक्टर्स भी उपस्थित रहे ।
Post a Comment