फ्रांसीसी परिवार की बेटी ओफली हुई स्वस्थ, कोल्हुआ लौटा फ्रांसीसी परिवार
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
===========================
ग्रामीणों को अपने बीच पाकर भावुक हुए फ्रांसीसी परिवार के सदस्य,
गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद फ्रांसीसी परिवार की बड़ी बेटी ओफली अब पूरी तरह से स्वस्थ है। बुधवार को पिता पैट्रीस पैलारे सहित पूरा परिवार पुरंदरपुर क्षेत्र के कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा में फिर लौट आया है। विदेशी मेहमान के वापस आते ही ग्रामीण उनका कुशलक्षेम जानने के लिए जुट गए। ग्रामीणों को अपने बीच पाकर फ्रांसीसी परिवार भावुक हो उठा।13 अगस्त को ओफली की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने गोरखपुर के एक नर्सिंग होम में उसका चेकअप कराया। जांच में डेंगू के लक्षण पाए गए। इलाज के बाद बुधवार को चिकित्सकों ने तबीयत ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया। अस्पताल के चिकित्सक डा. ऋषभ गोयल ने बताया कि ओफली में डेंगू के लक्षण मिले थे, इलाज से स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। एक सप्ताह बाद स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पुन: बुलाया गया है। पैट्रीस पैलारे ने बताया कि बड़ी बेटी की तबीयत खराब होने पर पूरा परिवार परेशान था। खुशी है कि स्वस्थ हो गई। उन्होंने बेटी के स्वस्थ होने पर इलाज करने वाले चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। ग्रामीणों की दुआओं का भी परिणाम बताया।
देशों के भ्रमण पर निकले फ्रांस के टूलोज शहर निवासी पैट्रीस पैलारे परिवार संग 22 मार्च को नेपाल जाने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे थे। कोरोना संक्रमण को लेकर सीमा सील होने के चलते परिवार कोल्हुआ के शिव मंदिर परिसर में रुक गया। मंदिर परिसर में ही वह, पत्नी वर्जिनी, बेटा टॉम, बेटी ओफली व लोला के साथ रह रहे हैं। इस बीच वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद परिवार को 27 जुलाई को दिल्ली जाना पड़ा था और वीजा अवधि बढ़वाने के बाद सात अगस्त को फिर कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा लौटा।
Post a Comment