आज़मगढ़ के तरवां में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आज़मगढ़ के तरवां में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या


ग्रामीणों ने बोगरिया पुलिस चौकी में की तोड़फोड़

आज़मगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा व संदीप सरोज की खास रिपोर्ट           

आज़मगढ़
 आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बोंगरिया पुलिस चौकी में आग लगा दी। फिलहाल मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रहीं हैं।
ग्रामीणों के अनुसार,तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव के प्रधान सत्यमेय जयते उर्फ पप्पू राम (45) पुत्र सुखराम को कुछ लोगों ने फोन कर गांव स्थित श्री कृष्ण पीजी कालेज के पोखरी के पास बुलाया। प्रधान के मौके पर पहुंचते ही पहले से मौजूद लोगों ने प्रधान के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद हौसला बुलंद बदमाश प्रधान के घर पर पहुंचकर घटना की सूचना देने के बाद फरार हो गए। प्रधान की हत्या की जानकारी  मिलते ही हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिस टीम घटना की ओर कूच कर गई। इसी दौरान बोगरिया चौकी के पास पुलिस की गाड़ी की चपेट में आकर एक बालक की भी मौत हो गई। दो-दो घटनाओं से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।
ग्रामीणों की भीड़ पुलिस चौकी की ओर कूच कर गई और मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.